माधुरी दीक्षित ने चलाई स्पीड बोट

माधुरी दीक्षित ने चलाई स्पीड बोट
पति और बेटे के साथ मना रहीं वेकेशन, डॉ. नेने ने कहा- जब बॉस गाड़ी चलाता है
पूनम की रिपोर्ट माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने परिवार के साथ वेकेशन मना रही हैं। हाल ही में उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने वेकेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें 56 साल की माधुरी इटली के लेक कोमो में स्पीड बोट चलाती हुई नजर आ रही हैं।

डॉ. नेने ने खुद ये सेल्फी वीडियो शेयर किया है। इसमें माधुरी स्पीड बोट चला रही हैं और वह वीडियो शूट कर रहे हैं। वीडियो में दोनों के साथ उनके बेटे की भी झलक देखने को मिल रही है। नेने ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपने दिन को खुशनुमा बनाने के लिए लेक कोमो से प्यार के साथ। जब बॉस गाड़ी चलाता है’।लुक की बात करे तो माधुरी ब्लैक टॉप के साथ ग्रीन पैंट में दिखाई दीं, इसके साथ उन्होंने ऊपर से प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया है। जबकि उनके पति ब्लैक टीशर्ट और सनग्लासेस में दिखाई दे रहे हैं।प्रशंसकों ने वीडियो पर रिएक्शन देते देते हुए कहा, ‘बॉस क्वीन टेक द व्हील’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘माधुरी एक सदाबहार सुंदरता हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘वाह, बहुत सुंदर मैम और बहुत प्यारा परिवार’। वही एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- सुंदर वीडियो, माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने की जोड़ी नंबर1।

खबरे और भी है
सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर बराड़ UAE से अरेस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *