असित मोदी ने फैंस से किया वादा

असित मोदी ने फैंस से किया वादा
बोले- जल्द दया बेन को वापस लाऊंगा, कास्ट और क्रू से मांगी माफी
पूनम की रिपोर्ट असित मोदी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने दया बेन यानी दिशा वकानी को जल्द से जल्द शो में वापस लाने की बात कही। साथ ही उन्होंने शो की पुरानी कास्ट और क्रू से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर जाने अनजाने उन्होंने किसी को तकलीफ पहुंचाई है, ते वह इसके लिए माफी चाहेंगे। पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा गलत वजहों से विवादों में रहा था।कई पुराने कलाकारों ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, इस बीच शो की कास्ट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया। ऐसे में असित कुमार मोदी ने अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शेयर किया। इस दौरान उन्होंंने शो के साथ अपने लंबे सफर के बारे में बात की, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रास्ते में कई स्पीड ब्रेकर आए। इसके बावजूद और शो के कलाकारों ने मिलकर काम किया और उसे बेहतर बनायाशो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने बीते दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोडक्शन हेड सुहेल रमानी और जतिन बजाज पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। हालांकि, असित ने उन सभी आरोपों का खंडन किया था। असित ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं किया है। अगर गलती से उन्होंने किसी को तकलीफ दी है, तो वह उससे माफी मांगना चाहेंगे।

खबरे और भी है
हरियाणा के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *