दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ मारपीट,दुर्व्यवहार,जान से मारने की धमकी
दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ मारपीट,दुर्व्यवहार,जान से मारने की धमकी
बैडमिंटन संघ के तीन लोगो ने की मारपीट
प्रिया की रिपोर्ट भारतीय बैडमिंटन संघ के प्रभाकर राव, गौरव खन्ना व पुलक शर्मा पर तुरंत कारवाई की जाये व दिव्यांग खिलाडी को जो घुट रहा है, मर मर कर जी रहा है सीने मे दर्द व चक्कर का शिकार हो गया है लगातार हॉस्पिटल जाना पड़ रहा उसकी खेल रूपी आत्मा मर गई है ऐसे दिव्यांग को न्याय मिले, DGP अनुराग सर
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, खेलमंत्री जी, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा शर्मा जी आपको सूचित करना है कि बैडमिंटन संघ मे तीन अपराधी प्रबृति के लोग प्रभाकर राव, गौरव खन्ना व डॉ पुलक शर्मा जैसे लोग दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार, जान से मारने की धमकी दे रहे।
मै 2021 मे एलिजिबल होकर भुवनेश्वर उड़ीसा मे राष्ट्रीय पारा चैंपियनशिप खेला पर पिछले 2 सालो से ये लोग मुझ दिव्यांग खिलाडी के साथ घोर अन्याय कर रहे पैसों की मांग पूरी ना करने से मारपीट दुर्व्यवहार व साजिश करके खेलने से वंचित कर रहे, मेरे पास इनके दुर्व्यवहार की वीडियो भी है
खबरे और भी है
सुनील ने फिर किया कपिल से हुई लड़ाई का जिक्र