जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया

जम्‍मू-कश्‍मीर को विदेशी ताकतों के बाद परिवारवाद ने खोखला किया
डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
पूनम की रिपोर्ट PM Modi Jammu Kashmir Rally प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम मिलकर सुरक्षित जम्‍मू-कश्‍मीर का निर्माण करेंगे. इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है. आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया. इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया.

घाटी में चुनाव घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी की रैली से पहले किश्‍तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी डोडा जिले में रैली करेंगे, जहां पिछले कई महीनों से आतंकी हमले हो रहे हैं. रैली डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी. चिनाब के 8 विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे. बीजेपी जम्‍मू-कश्‍मीर में अकेले ही चुनावी दंगल में उतरी है. हालांकि, घाटी में सभी सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवार नहीं उतारे हैं. कई विधानसभा सीटों पर बीजेपी निर्दलीयों का भी समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में घाटी में ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जीतने पर बीजेपी का फोकस है.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा के आगामी चुनावों के लिए यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है. बीजेपी नेताओं का मानना ​​है कि पीएम मोदी की यात्रा से न केवल कुरुक्षेत्र में, बल्कि आसपास के जिलों करनाल, अंबाला, कैथल और यमुनानगर में भी पार्टी उम्मीदवारों की चुनावी संभावनाएं मजबूत होंगी.

फौज पर उठने वाले पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है. जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है. आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. हालत ये थी कि तब कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे.

खबरे और भी है
कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले विनेश फोगाट ने दिया रेलवे से इस्तीफा,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *