पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने 3 घंटे का दिया अल्टीमेटम
पूनम की रिपोर्ट बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई है। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े वॉट्सएप के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं।वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई बार-बार पप्पू यादव को अपना भाई बता रहा है। उनके कार्यों की सराहना भी कर रहा है। वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई ये भी कहता है की जेल का चैंबर 10 मिनट के लिए बंद करने के बाद फोन किया तो अपने कॉल क्यों नहीं उठाया? आखिर में लॉरेंस के भाई ने इस वायरल ऑडियो में पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए 3 घंटे की अल्टीमेटम दे डाला है। हालांकि, हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।इस मामले पर पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा मुझे भी मीडिया से ही सांसद को धमकी देने की ये बातें पता चली हैं। फिलहाल उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अबतक 5 बार मिल चुकी धमकी- पप्पू यादव
इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि अब तक 5 बार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भरा फोन आ चुका है। एक बातचीत को उन्होंने खुद को पप्पू यादव का PA बताकर रिकॉर्ड किया। इस संबंध में पप्पू यादव ने पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी भी दी है।पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने 3 घंटे का दिया अल्टीमेटमबिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी भरा ऑडिया मिला है। इस ऑडियो में पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी है।

पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई है। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े वॉट्सएप के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं।

फोन किया तो क्यों नहीं उठाई कॉल
वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई बार-बार पप्पू यादव को अपना भाई बता रहा है। उनके कार्यों की सराहना भी कर रहा है। वायरल ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई का भाई ये भी कहता है की जेल का चैंबर 10 मिनट के लिए बंद करने के बाद फोन किया तो अपने कॉल क्यों नहीं उठाया? आखिर में लॉरेंस के भाई ने इस वायरल ऑडियो में पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए 3 घंटे की अल्टीमेटम दे डाला है। हालांकि, हमारा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वॉट्सएप कॉल पर मिली धमकी
इस मामले पर पुलिस का बयान आया सामने
इस मामले पर पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा मुझे भी मीडिया से ही सांसद को धमकी देने की ये बातें पता चली हैं। फिलहाल उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

अबतक 5 बार मिल चुकी धमकी- पप्पू यादव
इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि अब तक 5 बार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भरा फोन आ चुका है। एक बातचीत को उन्होंने खुद को पप्पू यादव का PA बताकर रिकॉर्ड किया। इस संबंध में पप्पू यादव ने पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी भी दी है।

पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा
इस बीच, ये बड़ी जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के पहले ही पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर, 2024 को गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसको लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छः बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा हूं।’

खबरे और भी है
जिस मांस के शक में हत्या, वह गोमांस नहीं निकला




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *