राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा में रोका
राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा में रोका
डेढ़ घंटे के बाद मिली उड़ान भरने की अनुमति, कांग्रेस बोली- ये बर्दाश्त नहीं
प्रिया की रिपोर्ट गोड्डा। झारखंड (Jharkhand) में 20 नवंबर को होने वाले मतदान (Voting) को लेकर चुनाव अभियान जोरों पर है। बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के हक में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader Opposition) शुक्रवार को गोड्डा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, झारखंड के गोड्डा (Godda) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करीब डेढ़ घंटे से फंसे हुए हैं। हेलीकॉप्टर (Helicopter) को ATC से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से हेलीकॉप्टर को उड़ान (Flying) भरने की अनुमति नहीं है।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को ATC से मंजूरी न मिलने के कारण महागामा से उड़ान भरने से रोक दिया गया। इसकी वजह से वह हेलीकॉप्टर में काफी देर तक बैठे रहे और उड़ान भरने का इंतजार करते रहे। वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को जान बूझकर रोकने का आरोप लगाया है। झारखंड की मंत्री और महागामा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को पिछले 1.30 घंटे से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह तानाशाही के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को इसलिए रोका गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवगढ़ में हैं और उनकी सभा के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोका जा रहा है।
खबरे और भी है
चेन्नई-कैंसर पेशेंट के बेटे ने डॉक्टर को चाकू मारा