संसद परिसर में धक्का-मुक्की, भाजपा सांसद सारंगी गिरकर घायल

संसद परिसर में धक्का-मुक्की, भाजपा सांसद सारंगी गिरकर घायल
राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने का केस:
पूनम की रिपोर्ट संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा।

सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट ने बताया कि दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है। उन्हें ICU रखा गया है। प्रताप सारंगी को काफी ब्लीडिंग रही थी। उनका घाव भी गहरा था, इसलिए टांके लगाने पड़े।

मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे। अब उन्हें होश तो आ गया है, लेकिन चक्कर आ रहे हैं। उनका BP बढ़ गया था।

घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी।

हालांकि, पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की है। इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी सदस्य, सदस्यों का ग्रुप और पॉलिटिकल पार्टी संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, जब राहुल से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि उनके और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई। खड़गे ने कहा- धक्का लगने से मेरे घुटने में चोट आई है।

पूरे घटनाक्रम की जानकारी PM नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है।भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है।

खबरे और भी है
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *