कंगना ने करण के साथ काम करने पर किया कमेंट

कंगना ने करण के साथ काम करने पर किया कमेंट
बोलीं- उन्हें मेरे साथ मूवी करनी चाहिए, मैं उन्हें अच्छा रोल दूंगी
प्रिया की रिपोर्ट कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो करण जौहर के साथ किसी फिल्म में काम करेंगी। इस पर कंगना ने कहा- उनको मेरे साथ काम करना चाहिए, मैं उन्हें फिल्म में चुगलखोर का नहीं बल्कि अच्छा रोल दूंगी।

फिर कंगना ने करण को लेकर किया कमेंट

कंगना रनोट हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए गई थीं। इस दौरान कंटेस्टेंट मानुषी घोष ने कंगना से सवाल पूछा कि उनके और करण के बीच जो कोल्ड वॉर चल रही है, क्या उसके बाद वह करण के धर्मा प्रोडक्शन के लिए काम करना चाहेंगी।
करण को मेरे साथ फिल्म करनी चाहिए, अच्छा रोल दूंगी’

इस सवाल के जवाब में कंगना ने हंसते हुए कहा- आई एम सॉरी टु से लेकिन करण सर को मेरे साथ मूवी करनी चाहिए। मैं उन्हें बहुत अच्छा रोल दूंगी और बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी। उस फिल्म में सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी। वो प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा।’

कई बार करण जौहर को लेकर कर चुकी हैं कमेंट

इससे पहले साल 2017 में कंगना, करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 5 में गई थीं। एक्ट्रेस के साथ उस समय को-स्टार सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी मौजूद थे। इस शो में कंगना ने करण जौहर को काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि करण नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं।
अपनी बायोपिक में करण को विलेन के रूप में दिखाएंगी कंगना

दरअसल, कॉफी विद करण शो में करण ने कंगना से पूछा कि आप अपनी बायोपिक में विलेन के तौर पर किसे देखती हैं। इसके जवाब में कंगना ने करण को इनडायरेक्टली कहा था कि जो हमेशा नेपोटिज्म को लेकर ही बात करता है, जिसके कारण वो कभी सदमे में थीं।’ इसके अलावा भी कंगना कई बार करण को लेकर इनडायरेक्टली कमेंट्स कर चुकी हैं।
करण को नहीं पसंद कंगना के साथ काम करना

करण ने बताया था कि कंगना के साथ उन्होंने इसलिए काम नहीं किया क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद नहीं था। कंगना के साथ काम न करने की वजह उनका आउटसाइडर होना नहीं है।

मंडी से सांसद है कंगना रनोट

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था।

खबरे और भी है
सुब्रह्मण्यन के बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण

maxresdefault.jpg (1280×720)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *