हरियाणा के IIT बाबा पर स्कूल फ्रेंड के खुलासे

हरियाणा के IIT बाबा पर स्कूल फ्रेंड के खुलासे
बोले– सबसे पढ़ाकू, आगे बढ़ने की सोच वालों में था, अब उसकी हालत मेंटल डिसऑर्डर वाली
प्रिया की रिपोर्ट महाकुंभ के दौरान अभय सिंह एकाएक उस समय चर्चा में आ गए थे, जब ये खुलासा हुआ था कि वे आईआईटी से पढ़े हैं। अभय मूलरूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटीएन बाबा अभय ने एक बार फिर माता-पिता पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार सुबह एक वीडियो जारी कर अभय ने माता-पिता और दोस्तों पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारा कानून ऐसा हैं कि मां-बाप बच्चों के साथ कुछ भी करें। वो वॉइलेंस भी कर सकते हैं, वो मेंटली हरासमेंट भी कर सकते हैं। ये क्या है, मुझको समझ में नहीं आता हैं। शांति कैसे मिले, मुझे बताइये। मां-बाप की टाइमलाइन से क्या किया जाए। आज तक मां-बाप और दोस्तों को कोई फर्क नहीं पड़ता था। अब सारे दोस्तों को फर्क पड़ने लग गया। मम्मी-पापा को भी फर्क पड़ने लग गया। सब जिन्दा हो गए एक दम से। क्या करें अब इनके साथ। ये स्टॉक कर रहे हैं, अब तो पुलिस रिपोर्ट करनी पड़ेगी। एक इंसान को आप ऐसे परेशान नहीं कर सकते।
सुदर्शन से काट दूंगा, बचे तो त्रिशूल से काटूंगा
वीडियो में अभय ने कहा कि मैं इतने टाइम से बोल रहा हूं, मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। मैं बोल रहा हूं कि महादेव (भगवान शिव) मुझसे बात करते हैं। महादेव मुझे बोल रहे हैं कि तू ही विष्णु (विष्णु भगवान) है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सब कुछ प्रूफ कर दूंगा। सारी शक्तियां ले लूंगा। तब मानोगे। फिर मानने का मतलब ही क्या है। फिर सबको सुदर्शन चक्र से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे।
मैं ही भगवान हूं, लोग मेरे हाथों की कठपुतली
वीडियो में अभय ने कहा कि मैं बोल रहा हूं ना मैं ही भगवान हूं। आपका जवाब क्या है। मैं क्लेरीफाई कर रहा हूं कि कौन मेरी साइड है। एक भी इंसान मेरी साइड न हो तो भी चलता है। बाकी सारी शक्तियां मेरे ही पास हैं। हवा–पानी मेरे कब्जे में है। इंसान को पूरा रिवाइव करना हो तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप सब लोग मेरे हाथ की कठपुतली हो। तुम नहीं मानते तो मैं दूसरे तरीके से दिखाऊंगा।

 

खबरे और भी है
सैफ अली खान केस- एक्टर के ब्लड सैंपल लिए




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *