महाकुंभ नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक,छुट्टी के दिन भी संगम में उमड़ा रेला

महाकुंभ नगर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक,छुट्टी के दिन भी संगम में उमड़ा रेला
महाकुंभ का आज 27वां दिन है. अब तक 41 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं
प्रिया की रिपोर्ट महाकुंभ का आज 27वां दिन है. अब तक 41 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान करने के पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए आठ और नौ फरवरी को शहर में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है.महाकुंभ में शुक्रवार को 26वें दिन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रयागराज पहुंचे थे. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा भी महाकुंभ पहुंचे और फिर संगम में डुबकी लगाई. वहीं, अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ पहुंचे.
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। जैसे ही दिन की शुरुआत होती है प्रयागराज शहर जाम की समस्या से जूझने लगता है। श्रद्धालु कुंभ मेला में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर ओर से उमड़ रहे हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। खासकर झूसी इलाके में स्थित शास्त्री ब्रिज के पास स्थिति काफी जटिल हो गई है। यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है।

जो श्रद्धालु सेक्टर 18-19 में जाने के लिए आ रहे हैं, उन्हें शास्त्री ब्रिज से होकर ही मेला परिसर में प्रवेश करना पड़ रहा है। शास्त्री ब्रिज पार करना श्रद्धालुओं के लिए एक लंबा और थकाऊ सफर बन गया है। यात्री पैदल ही इस ब्रिज को पार कर मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जहां तक उनका मार्ग लगभग दो किलोमीटर का है। इस सफर को तय करने में श्रद्धालुओं को औसतन ढाई घंटे का समय लग रहा है, जो आमतौर पर इस दूरी को पैदल चलकर 20-30 मिनट में तय किया जा सकता है।
बछरावां से टोल प्लाजा तक जाम ही जाम, 10 किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में तय
यूपी के रायबरेली में आजकल लखनऊ-प्रयागराज एनएच हाईवे पर बछरावां से टोल प्लाजा तक दिन भर जाम लग रहा है। भारी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण बछरावां से टोल प्लाजा तक शनिवार सुबह 5 बजे से ही करीब 10 किलोमीटर की दूरी में जाम की स्थिति रही।राहगीर सुनील सचिन प्रकाश जीतू का कहना था कि वह लोग शनिवार सुबह टोल प्लाजा से शुरू हुए जाम में बछरावां तक आने में उनका ढाई घंटे का समय लग गया। यह सभी भीड़ भारी संख्या में निजी वाहनों से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही है वह लोग भी महाकुंभ ही जा रहे हैं। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान के लिए लोग निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। जिस लिए टोल टैक्स से बछरावां तक का जाम की स्थिति है।तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आज 27वां दिन है। एक बार फिर से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वहीं प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर नए पुल से लेकर नैनी तक 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया है।

खबरे और भी है
श्रद्धालुओं की भीड़ हुई कम, फिर भी इतना चलना पड़ रहा पैदल




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *