महाकुंभ का नया ट्रैफिक प्लान लागू, वाहनों पर रोक

महाकुंभ का नया ट्रैफिक प्लान लागू, वाहनों पर रोक
10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 की सुबह तक वाहनों पर प्रतिबंध, अक्षयवट बंद रहेगा
प्रिया की रिपोर्ट स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार को है, जिसको लेकर पुलिस की ओर से ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगी।चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल छतनाग मार्ग से स्नानार्थी मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
मीरजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से लोग मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग में वाहन खड़े होंगे। यहां से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

खबरे और भी है
राहुल जी 0 चेक कर लीजिए… जब लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर छोड़ा ‘चुभता तीर




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *