भारत में पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्टर का X हैंडल बैन
भारत में पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्टर का X हैंडल बैन
जम्मू-कश्मीर में 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद किए गए; पहलगाम अटैक के पीछे पूर्व पाकिस्तानी कमांडो
पूनम की रिपोर्ट भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों की फंडिंग करता आ रहा है। भारत ने सोमवार को भी 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स बैन कर दिए थे।
पहलगाम हमले में आज इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़ी जानकारी दी। इंटेलिजेंस एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
लश्कर ने ही उसे जम्मू-कश्मीर भेजा था, ताकि वह सुरक्षा बलों और गैर-कश्मीरियों पर हमलों को अंजाम दे सके। मूसा ने गांदरबल के गगनगीर में अक्टूबर 2024 में हमले को अंजाम दिया था। इसमें कई मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी।
अटैक की जांच कर रही NIA लगातार सीन री-क्रिएशन कर रही है। एजेंसी आतंकियों की मदद करने वाले स्थानीय नागरिकों की तलाश में है। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।
पर्यटक बोले- कश्मीर हमारा, सब सेफ
डोडा के भदरवाह में मंगलवार को टूरिस्ट की भीड़ नजर आई। कई पर्यटकों ने यहां जमकर मस्ती की। पर्यटकों ने यहां पर तिरंगा भी फहराया। हालांकि, राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों के चले 80 टूरिस्ट स्थानों में से 48 को बंद कर दिया है।
भाजपा बोली- कांग्रेस और आतंकियों की विचारधारा एक
भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस की पोस्ट पर कहा कि आतंकवादियों और कांग्रेस की सोच एक जैसी है। कांग्रेस ने एक सिरकटी फोटो पोस्ट की थी और उस पर गायब लिखा था। इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। पाकिस्तान के टावर से कांग्रेस का सिग्नल मिलता है। राहुल के सिग्नल पर ऐसा हो रहा है।
खबरे और भी है
कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, मिट्टी में मिला देंगे…पहलगाम के गुनहगारों को PM मोदी की ललकार