ट्रंप के सीजफायर को ईरान की NO, इजरायल पर फिर दागी मिसाइल

ट्रंप के सीजफायर को ईरान की NO, इजरायल पर फिर दागी मिसाइल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इज़रायल-ईरान युद्ध में युद्धविराम का दावा किया, लेकिन ईरान ने इसे नकारते हुए मिसाइल हमले जारी रखे
आकाश की रिपोर्ट इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन तक जंग चलने के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ने युद्धविराम (Israel Iran Ceasefire) होने का दावा कर दिया। लेकिन इसके बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक कर दिया। इस अटैक में कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ट्रंप ने फिर से घोषणा की है कि सीजफायर लागू हो चुका है। ट्रंप ने कहा है कि सीजफायर का उल्लंघन न करें। वहीं ईरान ने सीजफायर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और वहां के विदेश मंत्री ने यहां तक कह दिया कि अब तक कोई सीजफायर नहीं हुआ है। वहीं ट्रंप के सीजफायर के दावों के बीच ईरान रूस के विदेश मंत्री से बातचीत कर रहा है।
ट्रंप ने सीजफायर की भीख मांगी: ईरान
बीती रात ईरान ने कतर में अमेरिका बेस को निशाना बनाया। ईरान का दावा है कि हमले के बाद ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए ‘भीख’ मांगी। ईरान के सरकारी समाचार चैनल  ने युद्ध विराम की घोषणा करते हुए कहा कि कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के “सफल” हमले के बाद इजरायल पर यह सीजफायर “लागू” किया गया है।

एक बयान में दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी हमले के बाद युद्ध विराम के लिए “भीख” मांगी। प्रसारण में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC), ईरानी सेना और ईरानी लोगों के “प्रतिरोध” की भी तारीफ की गई।

ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर पर क्या कहा?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा। उन्होंने लिखा, “अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।”

इसके बाद एक और ट्वीट में ईरानी विदेश मंत्री ने इशारा किया कि सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसे साफ शब्दों में नहीं कहा है और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इसके बाद ईरान ने इजरायल पर हमले भी शुरू कर दिए।

खबरे और भी है
e-paper 16 – 30 june 2025




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *