पुरी, अहमदाबाद, झारखंड और अन्य राज्य में… आज भगवान जगन्नाथ की निकाली जाएगी रथ यात्रा,

पुरी, अहमदाबाद, झारखंड और अन्य राज्य में… आज भगवान जगन्नाथ की निकाली जाएगी रथ यात्रा,
जुटेंगे देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु
आकाश की रिपोर्ट ओडिशा में समुद्र किनारे बसा तीर्थ नगरी (पुरी) शुक्रवार को होने वाली वार्षिक रथ यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और झारखंड के रांची में भी आज ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. आधुनिक तकनीक, एआई निगरानी और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि आस्था के इस महापर्व में श्रद्धालु श्रद्धामय वातावरण में भगवान के दर्शन कर सकें.

ओडिशा के (पुरी) में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. रथ यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी. उससे पहले सुबह से विधि विधान शुरू होंगे.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरविंद पड्ढी ने बताया, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की कृपा से शुक्रवार को रथ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है. हमें सेवायतों का पूरा सहयोग मिल रहा है और सभी इंतजाम मुकम्मल हैं.

पुरी में भी दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
उधर, ओडिशा के पुरी शहर में भी जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। तीनों देवताओं को रथों पर सवार कर गुंडिचा मंदिर तक ले जाया गया, जहां वे एक सप्ताह निवास करेंगे। उसके बाद उन्हें वापस जगन्नाथ मंदिर लाया जाएगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आस्था और श्रद्धा के साथ रथयात्रा में शामिल हों, महाप्रभु के दिव्य दर्शन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने रथयात्रा को राज्य की संस्कृति और पहचान का अहम हिस्सा बताया।

खबरे और भी है
ट्रंप के सीजफायर को ईरान की NO, इजरायल पर फिर दागी मिसाइल




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *