BJP के तीन सांसदों ने राहुल गांधी को लेटर लिखा

कहा- कांग्रेस और गांधी परिवार को नफरत फैलाने में महारत हासिल
पूनम की रिपोर्ट भाजपा के तीन सांसदों ने गुरुवार को राहुल गांधी को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने राहुल पर अमेरिका यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।  यह लेटर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर, परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन ने लिखा है।

लेटर में कहा गया है कि राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगता है। अगर उनकी पार्टी सच में इस रास्ते में चले तो कितना बेहतर होता, लेकिन अफसोस कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

भाजपा ने लेटर में कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए नफरत फैलाना कोई नई बात नहीं है। इसमें उनको महारत हासिल है। अगर गांधी परिवार के इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो कई नफरत के किस्से मिलेंगे। इस परिवार ने देश में नफरत का मेगा मॉल खोल रखा है।

खबरे और भी है
मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता भारत में होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *