ब्रिटेन में केरल के छात्र की फ्लैटमेट ने हत्या की

ब्रिटेन में केरल के छात्र की फ्लैटमेट ने हत्या की
झगड़े के बाद सीने में चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार; चार दिन में 3 भारतीयों का मर्डर
पूनम की रिपोर्ट लंदन में शुक्रवार को भारतीय छात्र की उसके फ्लैटमेट ने हत्या कर दी। मेट्रोपॉलिटिन पुलिस के मुताबिक 37 साल के अरविंद शशिकुमार को 25 साल के सलमान सलीम ने सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक और आरोपी दोनों ही केरल के रहने वाले थे। इस घटना को मिलाकर ब्रिटेन में पिछले चार दिन में 3 भारतीयों की हत्या हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक और आरोपी कैंबरवेल के साउथैम्प्टन वे इलाके में एक ही घर में रहते थे। फ्लैट में उनके साथ रहने वाले दो लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। घटना शुक्रवार रात को एक बजे के बाद हुई। पुलिस को रात 1:30 बजे इसकी सूचना मिली। आरोपी सलमान के अलावा पुलिस ने घटना के दौरान मौजूद दो मलयाली रूममेट्स को भी हिरासत में लिया है।मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि अरविंद शशिकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने उसकी छाती पर चाकू मारा था। पुलिस ने आरोपी सलमान सलीम को शनिवार को क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के बाद उसे हिरासत में भेज दिया है। उसे 20 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा।शशिकुमार पिछले 10 साल से ब्रिटेन में स्टूडेंट वीजा पर रह रहे थे। उनके परिवार को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच स्पेशल क्राइम कमांड की मदद से की जा रही है। डिटेक्टिव चीफ सुपरिन्टेंडेंट सेब अदजेई-अदोह ने कहा- घटना काफी दुखद है। हम इस हत्या के जिम्मेदार लोगों को कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

 

खबरे और भी है
बिग बॉस के वक्त फोन बंद कर देते हैं सलमान




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *