राम मंदिर के उद्घाटन में पहुंचना चाहती थीं लता मंगेशकर
राम मंदिर के उद्घाटन में पहुंचना चाहती थीं लता मंगेशकर
जिंदगी के आखिरी दिनों में मंदिर के लिए रिकॉर्ड किए थे राम भजन
पूनम की रिपोर्ट भारत रत्न और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनकी सुरीला आवाज हमारे बीच हमेशा मौजूद रहेगी। खबरों की मानें तो लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में अयोध्या के राम मंदिर के लिए कुछ राम भजन, श्लोक और मंत्र रिकॉर्ड किए थे।राम मंदिर के उद्घाटन पर दर्शनार्थियों को लता मंगेशकर की आवाज में भजन, गाने और श्लोक सुनने को मिलेंगे। ये राम भजन लाता जी आखिरी रिकॉर्डिंग हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर ने ये गाने तब रिकॉर्ड किए थे, जब वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती थीं। लेकिन उन्होंने संगीतकार मयूरेश पई को बुलाया और उनसे कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर के लिए कुछ चुनिंदा राम भजन, श्लोक और मंत्र तैयार करना चाहती हैं।
खबरे और भी है
राखी के सवाल पर सना खान का रिएक्शन