सिसोदिया ने CM केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी

सिसोदिया ने CM केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी
कहा- वे तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे
पूनम की रिपोर्ट दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने CM अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें देशभक्त और क्रांतिकारी नेता कहा है।

X पर एक पोस्ट में सिसोदिया ने लिखा- देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले मेरे प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

सिसोदिया ने खुद को केजरीवाल का सिपाही बताया और कहा- उन्होंने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना। आज देश का लोकतंत्र अरविंद केजरीवाल के रूप में कैद है।

इधर, सिसोदिया दिल्ली की जनता से मिलने के लिए आज से पैदल मार्च शुरू करेंगे। वे सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगें। पार्टी का कहना है कि वह जनता को भाजपा का प्रोपेगैंडा बताएगी।

14 अगस्त से शुरू होना था पैदल मार्च
सिसोदिया पहले ये यात्रा 14 अगस्त से शुरू करने वाले थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते इसे टाल दिया गया। दरअसल, सिसोदिया 9 अगस्त को 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। सुप्रीम कोर्ट ने दोपहर में​​​ उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के केस में जमानत दी थी।

सिसोदिया बोले- केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा
सिसोदिया ने 12 अगस्त को न्यूज एजेंसी ANI को पहला इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि वह मेरी तरह ही केजरीवाल को भी न्याय देगा। साथ ही कहा कि पार्टी सबसे कठिन दौर से गुजरी है, लेकिन AAP कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने एकता दिखाई। यही हमारी ताकत है। पार्टी में कोई टूट नहीं है।

खबरे और भी है
विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *